Friday, November 22"खबर जो असर करे"

Tag: chess olympiad

शतरंज ओलंपियाड: पुरुषों ने दर्ज की तीसरी जीत, महिलाओं ने हरिका की हार के बाद भी जीता राउंड

शतरंज ओलंपियाड: पुरुषों ने दर्ज की तीसरी जीत, महिलाओं ने हरिका की हार के बाद भी जीता राउंड

खेल
नई दिल्ली। बुडापेस्ट में शतरंज ओलंपियाड में भारतीय पुरुषों और महिलाओं ने तीसरे दौर में जीत दर्ज की। तीसरे दौर में पुरुषों ने मेजबान हंगरी-बी को 3.5-0.5 से हराया, जबकि महिलाओं ने स्विट्जरलैंड को 3-1 से हराया। द्रोणावल्ली हरिका की हार टूर्नामेंट में किसी भारतीय खिलाड़ी की पहली हार थी। उन्हें शीर्ष बोर्ड पर एलेक्जेंड्रा कोस्टेनीयुक ने हराया, जिन्होंने अतीत में रूस का प्रतिनिधित्व किया था। अन्य सभी भारतीय महिलाओं ने जीत हासिल की, दूसरे बोर्ड पर आर. वैशाली ने ग़ज़ल हकीमीफर्ड को, तीसरे पर दिव्या देशमुख ने सोफिया ह्रीज़लोवा को और चौथे पर वंतिका अग्रवाल ने मारिया मानको को हराया। ओपन वर्ग में भारत का शत-प्रतिशत रिकॉर्ड मेजबान देश की दूसरी टीम ने तोड़ा। पहले कुछ दिनों में अपने सभी आठ गेम जीतने के बाद, दूसरे वरीय भारत को आधा अंक गंवाने के लिए मजबूर होना पड़ा, क्योंकि विदित गुजराती को गैबोर पप्प ने ...

शतरंज ओलंपियाड :उज्बेकिस्तान ने ओपन वर्ग में जीता स्वर्ण, भारत-2 टीम ने जीता रजत

खेल
चेन्नई। उज्बेकिस्तान की टीम (Uzbekistan team) ने यहां आयोजित 44वें शतरंज ओलंपियाड (44th Chess Olympiad) के ओपन वर्ग में स्वर्ण पदक जीत लिया है, जबकि आर्मेनिया और भारत-2 की टीम (Armenia and India 2 team) ने क्रमशः रजत और कांस्य पदक जीता। अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ (फिडे) ने उक्त जानकारी दी। महिला वर्ग में यूक्रेन ने स्वर्ण, जॉर्जिया ने रजत पदक जीता, जबकि शीर्ष वरीयता प्राप्त भारत-1 को कांस्य से संतोष करना पड़ा। हालांकि, भारतीय खिलाड़ियों के पास बोर्ड पुरस्कारों की भरमार है। युवा खिलाड़ियों से बनी 11वीं वरीयता प्राप्त भारत-2 टीम ने जर्मनी के खिलाफ 11वें और अंतिम दौर में 3-1 से जीत हासिल की, जिसमें जीएम डी. गुकेश और आर. प्रज्ञानानंद ने अपने विरोधियों के साथ अंक बांटे, जबकि जीएम निहाल सरीन और रौनक साधवानी ने जीत हासिल की। ओपन सेक्शन के अंतिम दौर में, उज्बेकिस्तान ने नीदरलैंड के खिलाफ 2.5-1....

शतरंज ओलंपियाड: रिकॉर्ड 6 टीमें उतारेगा भारत, 30 भारतीय खिलाड़ी लेंगे हिस्सा

खेल
नई दिल्ली। भारत चेन्नई के महाबलीपुरम में शतरंज ओलंपियाड के 44 वें संस्करण की मेजबानी कर रहा है। दुनिया का सबसे बड़ा शतरंज आयोजन 28 जुलाई से 10 अगस्त के बीच होगा। ओपन सेक्शन में 188 टीमों और महिला वर्ग में 162 टीमों के साथ रिकॉर्ड 187 देशों के भाग लेने के साथ, ओलंपियाड में अब तक की सबसे अधिक भागीदारी होगी। ओलंपियाड में छह टीमों (तीन खुले में और तीन महिलाएं) में कुल 30 भारतीय खिलाड़ी भाग लेंगे। प्रत्येक टीम में 5 सदस्य होंगे, जिनमें से प्रत्येक राउंड में चार को मैदान में उतारा जाएगा। (एजेंसी, हि.स.)...