कूनो में चीता परिवार में वृद्धि, प्रधानमंत्री के विजन को मिली सफलताः शिवराज
भोपाल (Bhopal)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के विजन के अनुरूप अफ्रीका से भारत लाकर मध्यप्रदेश के कूनो पालपुर राष्ट्रीय उद्यान (Kuno Palpur National Park) में चीतों को बसाने का प्रकल्प सफल हुआ है। अब कूनो में चीता परिवार बढ़ रहा है।
उन्होंने कहा कि कूनो नेशनल पार्क, वन विभाग और स्थानीय प्रशासन के सफल प्रबंधन से सुखद परिणाम मिल रहे हैं। चीता प्रोजेक्ट की सफलता के लिए वन विभाग की टीम बधाई की पात्र है। प्रधानमंत्री के प्रयासों से भारत में चीता की सुखद वापसी हुई है, मध्यप्रदेश चीता स्टेट बना है। कूनो पालपुर में चीता परिवार में चार शावकों के आगमन से प्रदेशवासी हर्षित हैं।
दरअसल, प्रदेशवासियों और वन्य-प्राणी जगत के लिए बुधवार का दिन बड़ी सौगात लेकर आया। कूनो राष्ट्रीय उद्यान में छोड़ी ...