Friday, September 20"खबर जो असर करे"

Tag: Check Point

मप्र में परिवहन विभाग की चेक पोस्ट व्यवस्था खत्म, अब बनेंगे चेक पाइंट

मप्र में परिवहन विभाग की चेक पोस्ट व्यवस्था खत्म, अब बनेंगे चेक पाइंट

देश, मध्य प्रदेश
भोपाल (Bhopal)। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में परिवहन चौकियों (Transport Checkpoints) पर की जा रही अवैध वसूली (Illegal recovery) को खत्म करने के लिए एक जुलाई से राज्य सरकार (state government) ने नई व्यवस्था लागू (New system implemented) कर दी है। जिसमें परिवहन चौकियों की जगह अब रोड सेफ्टी एंड एनफोर्समेंट पॉइंट के रूप में चेक पॉइंट काम करेंगे और इसकी मोबाइल यूनिट भी रहेगी। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश के बाद रविवार को परिवहन विभाग ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। परिवहन विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि राज्य में अंतरराज्यीय सीमाओं पर संचालित परिवहन जाँच चौकियों के स्थान पर गुजरात जैसी व्यवस्था लागू की जाये और रोड सेफ्टी एण्ड इंफोर्समेंट चेकिंग प्वाइंट की व्यवस्था की कार्रवाई प्रारंभ की जाए। आदेश में कहा गया है कि मोटरयान अधिनियम के तहत प्रथम चरण में 45 चेक प्वाइंट बनाये जाये...