विद्यार्थियों को दें महाराजा विक्रमादित्य की न्यायप्रियता, दानशीलता व शौर्य की जानकारी: मुख्यमंत्री
- मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दिए उज्जैन में भव्य विक्रमोत्सव 2024 की तैयारियों के निर्देश
भोपाल (Bhopal)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) ने उज्जैन (Ujjain) में आगामी 8 मार्च से 9 अप्रैल (8th March to 9th April) तक आयोजित होने वाले विक्रमोत्सव 2024 (Vikramotsav 2024) के आयोजन की तैयारियों के लिए सोमवार को संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सम्राट विक्रमादित्य की न्यायप्रियता, दानशीलता, उनके शौर्य और खगोल शास्त्र के ज्ञान से आमजन, विशेषकर विद्यार्थियों को अवगत करवाया जाए।
दरअसल, महाराजा विक्रमोत्सव भव्य स्वरूप से आयोजित होगा। महाशिवरात्रि से वर्ष प्रतिपदा की अवधि में होने वाले विक्रमोत्सव में उज्जैन सहित निकटवर्ती जिलों के नागरिक भी शामिल होंगे। मेले में भारतीय सांस्कृतिक संबद्ध परिषद के सहयोग से भी ज्ञान और मनोरंजन के उद्देश्य से अनेक गत...