आइस हॉकी लीगः त्सेवांग चुसकित के पांच गोलों के शानदार प्रदर्शन से चांगला लामोस सेमीफाइनल में
लेह। त्सेवांग चुसकित के अद्भुत पांच गोलों ने चांगला लामोस को हमस क्वीन्स पर 6-0 से जीत दिलाई, और उन्हें रॉयल एनफील्ड आइस हॉकी लीग सीजन-2 के महिला श्रेणी के सेमीफाइनल में जगह दिलवायी। पुरुषों श्रेणी में, पुरीग वारियर्स ने अपनी शानदार दौड़ जारी रखते हुए ज़ांस्कर चादर टैमर्स को 4-2 से हराकर इस सीजन में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। युनाइटेड नुबरा और शिकतन रॉयल्स के बीच एक रोमांचक 2-2 का ड्रॉ रहा। दिन का अंत एक और रोमांचक ड्रॉ के साथ हुआ, जब गत विजेता कांग सिंग्स और हमस वारियर्स 2-2 से बराबरी पर रहे। रॉयल एनफील्ड आइस हॉकी लीग सीजन 2 का आयोजन लद्दाख प्रशासन और लद्दाख आइस हॉकी संघ के सहयोग से नवांग डोरजे स्टोबडन (एनडीएस) स्टेडियम, लेह में किया जा रहा है।
युनाइटेड नुबरा और शिकतन रॉयल्स का रोमांचक 2-2 ड्रॉ
रॉयल एनफील्ड आइस हॉकी लीग सीजन 2 के 5वें दिन की शुरुआत युनाइटेड नुबरा और शिकतन रॉयल्स के बीच एक ...