जांजगीर-चांपा : गौठानों को सक्रिय करते हुए गोबर की नियमित खरीद के दिए निर्देश
मुख्यमंत्री के कृषि सलाहकार प्रदीप शर्मा ने की गोधन न्याय योजना की समीक्षा
कोरबा/ जांजगीर-चांपा, 16 जुलाई (एजेंसी)। मुख्यमंत्री के कृषि सलाहकार प्रदीप शर्मा ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में गोधन न्याय योजना की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जांजगीर जिले में गौठानों को और बेहतर बनाने तथा नियमित गोबर खरीद की जरूरत है। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश की मंशा अनुसार ग्रामीणों के जीवनस्तर को संवारने और गांव में ही आजीविका का साधन विकसित करते हुए रोजगार उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। इसके लिए अधिकारियों को भी सक्रिय होकर कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने सभी गौठानों में गोबर खरीद करने और गायों की संख्या के अनुसार गोबर खरीद की मात्रा बढ़ाने की दिशा में कार्य करने के निर्देश दिए और यह भी कहा कि जिले में विकास की बहुत संभावनाएं हैं, सभी के प्रयास से यहां प्रदेश का सबसे अच्छा गौठा...