Saturday, September 21"खबर जो असर करे"

Tag: Chaitra month

मप्रः चैत्र माह से अगले वर्ष तक मनाया जाएगा गौ-वंश रक्षा वर्ष, गौ-शालाओं की राशि में होगी वृद्धि

मप्रः चैत्र माह से अगले वर्ष तक मनाया जाएगा गौ-वंश रक्षा वर्ष, गौ-शालाओं की राशि में होगी वृद्धि

देश, मध्य प्रदेश
- दुर्घटना का शिकार होने वाली गायों के उपचारार्थ ले जाने के लिये प्रति 50 किमी हाईड्रोलिक कैटल लिफ्टिंग व्हीकल की व्यवस्था होगी भोपाल (Bhopal)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) ने कहा कि प्रदेश में गौ-माता (Mother cow) और गौ-वंश के संरक्षण (cow progeny protection) के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। गौ-शालाओं के बेहतर संचालन के लिए उन्हें दी जा रही राशि में वृद्धि (increase in amount) की जाएगी। गौ-रक्षा संवाद निरंतरता होता रहेगा। इस विषय पर विचार-विमर्श की प्रक्रिया जारी रहेगी, ताकि गायों और गौ-शालाओं के बेहतर प्रबंधन के उपाय किये जा सकें। गायों के लिए गौ-शालाओं को प्रति गाय की राशि 20 रुपये से बढ़ाकर 40 रुपये प्रदान की जायेगी। अधूरी गौ-शालाओं का निर्माण पूर्ण किया जाएगा। नई गौ-शालाएं भी बनेंगी। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि भारतीय नव वर्ष अर्थात इस चैत्र माह से...