Friday, November 22"खबर जो असर करे"

Tag: CEPA implemented

सीईपीए लागू होने के बाद भारत से यूएई का निर्यात बढ़कर 5.17 अरब डॉलर

देश, बिज़नेस
-भारत से यूएई को होने वाला निर्यात जून-अगस्त के दौरान 14 फीसदी बढ़ा नई दिल्ली। भारत (India) और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) (United Arab Emirates - UAE)) के बीच मई में व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौता (सीईपीए) (Comprehensive Economic Partnership Agreement-CEPA)) लागू हाने के बाद से निर्यात में इजाफा (increase in exports) हुआ है। दोनों देशों के बीच सीईपीए लागू होने के बाद रत्न, आभूषण, चीनी से बने उत्पाद, अनाज, इलेक्ट्रिकल मशीनरी तथा अन्य उत्पादों के निर्यात में वृद्धि हुई है। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने रविवार को जारी बयान में कहा कि भारत से यूएई को होने वाला निर्यात (पेट्रोलियम उत्पादों को छोड़कर) जून-अगस्त के बीच 14 फीसदी बढ़कर 5.92 अरब डॉलर हो गया, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 5.17 अरब डॉलर था। हालांकि, इस दौरान पोत, नौका, तैरने वाले ढांचे, परिधान, दवा उत्पाद, एल्युमिनियम, ऑर्गेनि...