Ranchi Test: जो रूट के शतक से संभला इंग्लैंड, पहले दिन 7 विकेट पर बनाए 302 रन
रांची (Ranchi)। जो रूट (Joe Root) के बेहतरीन नाबाद शतक (Excellent unbeaten century.) की बदौलत शुरुआती झटकों से उबरते हुए इंग्लैंड (England) ने भारत (India) के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच (Fourth test match.) के पहले दिन 7 विकेट पर 302 रन बना लिए हैं। दिन का खेल खत्म होने पर रूट 106 और ऑली रॉबिन्सन 31 रन बनाकर नाबाद हैं।
इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। जैक क्रॉली और बेन डकेट ने इंग्लैंड की सधी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 47 रन जोड़े।
हालांकि 47 के कुल स्कोर पर अपना पहला टेस्ट खेल रहे आकाश दीप ने पहले बेन डकेट (11) और फिर ओली पोप (00) को एक ही ओवर में चलता कर इंग्लैंड को दोहरा झटका दिया। 57 के कुल स्कोर पर आकाश दीप ने क्रॉली को मैच में दोबारा बोल्ड किया, इस बार क्रॉली को किस्मत का सहारा नहीं मिला और इंग्लैंड ने अपना तीसरा विकेट खो दिय...