MP को कोलकाता समिट में मिले करीब 20 हजार करोड़ के निवेश, बिरला ग्रुप बड़नगर में लगाएगा सीमेंट इकाई
भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में निवेश की संभावनाओं (Investment prospects) पर राज्य सरकार द्वारा शुक्रवार को कोलकाता (Kolkata) के होटल जेडब्ल्यू. मैरियट में इन्वेस्टर्स समित एवं रोड-शो (Investors' committee and road-show) का आयोजन किया गया। समिट में प्रदेश को खाद्य प्र-संस्करण, रसायन, सीमेंट, स्टील, प्लास्टिक और नवकरणीय ऊर्जा सहित विभिन्न क्षेत्रों से 19 हजार 270 करोड़ रुपये के निवेश (Investment worth Rs 19 thousand 270 crore.) प्रस्ताव प्राप्त हुए, जिससे 9,450 रोज़गार के अवसर सृजित होंगे। एमपी बिरला समूह उज्जैन के बड़नगर में 3500 करोड़ रुपये की लागत से सीमेंट इकाई स्थापित करेगा।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने रोड-शो में उद्योगपतियों व औद्योगिक संगठनों को संबोधित करते हुए कहा कि विकास के कारवां में सरकार को उद्योगपतियों के साथ बराबरी से चलना होगा। हम उद्योगपतियों के साथ सकारात्मक और सहयोगी ...