बिहार के आठ शहर सहित देश के 91 शहरों में फर्जी डॉक्टरों के यहां CBI raid
पटना/नई दिल्ली। केन्द्रीय अनवेष्ण ब्यूरो (सीबीआई) (Central Bureau of Investigation (CBI)) ने देशभर के 91 शहरों में फर्जी प्रमाणपत्र पर डॉक्टरी (doctor on fake certificate) करने वालों के यहां छापेमारी (raid) की है। सीबीआई ने बिहार के आठ शहरों में भी छापा मारा है। सीबीआइ के मुताबिक इन परिसरों से विदेशी चिकित्सा स्नातक (एफएमजी) परीक्षा के फर्जी पास प्रमाणपत्र सहित कई आपत्तिजनक दस्तावेज (incriminating documents) बरामद हुए है।
सीबीआई ने गुरुवार को रूस, यूक्रेन, जर्जिया और अर्मेनिया समेत विदेशों से डॉक्टरी की डिग्री लेकर आये देशभर के 74 लोगों के यहां एक साथ छापेमारी की है। यह सभी देश के विभिन्न राज्यों में मेडिकल काउंसिल के फर्जी प्रमाण पत्रों पर अस्पतालों में प्रैक्टिस या नौकरी कर रहे हैं। इनमें से 19 डॉक्टर अभ्यर्थियों को बिहार मेडिकल काउंसिल ने प्रमाण पत्र दिया है।
मामले का खुलासा होने के ब...