Monday, November 25"खबर जो असर करे"

Tag: caught in Russia

रूस में पकड़ाए ISIS के आत्मघाती हमलावर को लेकर बड़ा खुलासा, नूपुर शर्मा थीं आतंकी का टारगेट

देश
नई दिल्ली । रूस में हिरासत में लिए गए इस्लामिक स्टेट (IS) जिसे इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (ISIS) के रूप में भी जाना जाता है, के आत्मघाती हमलावर को भारतीय जनता पार्टी (BJP) की निलंबित नेता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) की हत्या का एकमात्र काम सौंपा गया था. शीर्ष खुफिया सूत्रों ने यह जानकारी दी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 1992 में जन्मे आजमोव को आईएस ने तुर्की में भर्ती किया था और यहीं उसने ट्रेनिंग ली थी. आजमोव का मानना​था कि नूपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद का अपमान किया है, इसलिए उन्हें समाप्त कर दिया जाना चाहिए. योजना के तहत उसे भारतीय वीजा लेने के लिए रूस भेजा गया था. सूत्रों ने कहा कि नई दिल्ली पहुंचने पर उसे स्थानीय स्तर पर सहायता मुहैया कराने का आश्वासन भी दिया गया था. पूछताछ के दौरान, आजमोव ने बताया कि वह ऑनलाइन कट्टरपंथी बना, और आईएसआईएस के किसी भी नेता से आज तक नहीं मिला...