Friday, November 22"खबर जो असर करे"

Tag: came down

शांत हुई चंबल, खतरे के निशान से नीचे आई, ग्रामीणों व प्रशासन ने ली राहत की सांस

देश, मध्य प्रदेश
मुरैना। पांच दिन तक विकराल रूप धारण (take a formidable form) करने के बाद चंबल नदी (Chambal River) अब शांत हो गई है। कोटा बैराज (Kota Barrage) से चंबल नदी में पानी का डिस्चार्ज नहीं किया जा रहा है। जिसका नतीजा चंबल के जल स्तर पर भी देखने को मिला है। शनिवार की शाम को चंबल का जल स्तर (water level) राजघाट पुल पर 136 मीटर था, जो खतरे के निशान से भी दो मीटर कम है। माना जा रहा है कि रविवार तक यह 132 मीटर पर पहुंच जाएगी। उधर चंबल का पानी उतरने पर ग्रामीणों ने तो राहत की सांस ली है साथ ही प्रशासनिक अमले को भी चैन मिला है। हालांकि प्रशासन की असली परीक्षा अब है। क्योंकि जिन गांवों में बाढ़ का पानी पहुंचा था वहां ग्रामीणों के सामने भोजन व पशु चारे का संकट खड़ा हो गया है। बाढ़ ने लोगों के घर में रखे अनाज को तो नष्ट किया ही साथ ही चारे को भी पूरी तरह खराब कर दिया। इसके अलावा बाढ़ प्रभावित गांवों में बी...