इस हफ्ते गुलजार रहेगा देश का आईपीओ मार्केट, 5 नए आईपीओ खुलेंगे
-10 नए शेयरों की भी इस सप्ताह होगी लिस्टिंग
नई दिल्ली। सितंबर के पहले सप्ताह में ही घरेलू शेयर बाजार (Domestic stock market) नए आईपीओ और नई लिस्टिंग (New IPOs and new listings) के कारण काफी गुलजार रहने वाला है। पहले सप्ताह में ही 5 कंपनियों के आईपीओ (IPO of 5 companies) खुलने वाले हैं, जबकि 10 कंपनियों के शेयरों (Shares of 10 companies) की घरेलू मार्केट में एंट्री होने वाली है।
प्रिसीशन कॉम्पोनेंट बनाने वाली कंपनी गाला प्रिसीशन इंजीनियरिंग का आईपीओ कल सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। 04 सितंबर तक इस आईपीओ के तहत आवेदन किया जा सकेगा। इस आईपीओ के तहत 135.34 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे। आईपीओ के लिए 503 रुपये से लेकर 529 रुपये का प्राइस बैंड फिक्स किया गया है। कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट 05 सितंबर को किया जाएगा। अलॉटमेंट के बाद 09 सितंबर को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक ...