मुंद्रा पोर्ट ड्रग्स केस: दिल्ली के बिजनेसमैन कबीर तलवार समेत 2 अरेस्ट, 20 ठिकानों पर NIA की छापेमारी
नई दिल्ली । देश में ड्रग्स (Drugs) के खिलाफ जंग छेड़ते हुए NIA ने 20 जगहों पर एक साथ छापेमारी (raid) की है. इसमें दिल्ली (Delhi) में 14, गुजरात (Gujarat) में 2, पंजाब (Punjab) में 1 और पश्चिम बंगाल (West Bengal) में 3 जगहों पर तलाशी अभियान चलाया गया. ये कार्रवाई पिछले साल सितंबर में गुजरात के मुंद्रा पोर्ट पर जब्त की गई करीब 3,000 किलोग्राम हेरोइन (heroin) से जुड़े मामले में की गई है. नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने इस मामले में दिल्ली के एक नामी कारोबारी (businessman) समेत 2 लोगों को गिरफ्तार किया है.
दिल्ली के प्लेबॉय क्लब का मालिक गिरफ्तार
NIA ने इस छापेमारी को 24 अगस्त को अंजाम दिया. इस मामले में समुद्री रास्ते से अफगानिस्तान से भारत में ड्रग्स की कथित तस्करी की गई. इसके लिए आयात किए जाने वाले सामान के माध्यम से ड्रग्स को भारत लाया गया. इस मामले में अब तक की गई जांच और तलाशी के दौरान म...