Friday, November 22"खबर जो असर करे"

Tag: Bus Accident

खरगोन बस हादसाः मृतकों की संख्या बढ़कर 24 हुई, आरटीओ सस्पेंड

खरगोन बस हादसाः मृतकों की संख्या बढ़कर 24 हुई, आरटीओ सस्पेंड

देश, मध्य प्रदेश
खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में मंगलवार सुबह एक निजी बस 50 फीट ऊंचे पुल से गिर गई। हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 24 हो गई है। मृतकों में सात बच्चे, आठ महिलाएं और नौ पुरुष शामिल हैं। हादसे में 30 से अधिक यात्री घायल हुए हैं, जिनका उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है। सात गंभीर रूप से घायलों को इंदौर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने खरगोन आरटीओ बरखा गौड़ को सस्पेंड कर दिया है। वहीं, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मामले की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। जानकारी के अनुसार खरगोन जिले के ग्राम टांडा बरुड़ के पास श्रीखंडी गांव से इंदौर की जा रही मां शारदा ट्रेवल्स की बस में 50 से 60 लोग सवार थे। बस मंगलवार सुबह करीब 8.30 बजे डोंगरगांव व दंसगा के बीच बोराड़ नदी के पुल से नीचे गिर गई। बताया जा रहा है कि बस पुल की रॉन्ग साइड की रेलिंग तोड़ते हुए करीब 50 फी...
नेपाल बस हादसे में 17 लोगों की मौत, 25 से ज्यादा घायल

नेपाल बस हादसे में 17 लोगों की मौत, 25 से ज्यादा घायल

देश
बीरगंज/मोतिहारी। नेपाल में ईस्ट-वेस्ट हाइवे पर बारा जिला के जीतपुर सिमरा उप महानगरीय शहर वार्ड नं. 22 के अमलेखगंज में ब्रिज संख्या तीन पर गुरुवार सुबह करीब दस बजे हुई बस दुर्घटना में 17 लोगों की मौत हो गई। इनमें से 12 लोगों की पहचान हो गई है। नेपाल माउन्टेन टीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक बस (बा.अ.06-001.ख.0110) नारायणगढ़ से बीरगंज की ओर जा रही थी। बस पुल संख्या तीन स्थित सड़क से लगभग 20 मीटर नीचे गिर गई। पुलिस की प्रारम्भिक जांच में बस के अनियन्त्रित होने से उक्त हादसा हुआ है। फिलहाल 19 लोगों का भरतपुर अस्पताल में और 09 लोगों का इलाज पर्सा जिले के बीरगंज में चल रहा है। इसी तरह दो लोग का हेटाैंडा के चुरेहिल अस्पताल में, दो लोग का मकवानपुर सहकारी अस्पताल में और तीन लोग हेटौंडा अस्पताल में इलाजरत हैं। रिपोर्ट के अनुसार बस में कुल 50 लोग सवार थे। हादसे में 17 लोगों की मौत हुई है। इनमें से 12 ...