Friday, September 20"खबर जो असर करे"

Tag: Bundeli Vaibhav

Orchha :  रामराजा सरकार बने दुल्हा, बुंदेली वैभव के साथ निकली बारात

Orchha : रामराजा सरकार बने दुल्हा, बुंदेली वैभव के साथ निकली बारात

देश, मध्य प्रदेश
ओरछा। हरे बांस मंडप छाए, सिया जू खां राम ब्याहन आए, बने दूल्हा छवि देखो भगवान की, दुल्हन बनी सिया जानकी..जैसे बुंदेली लोक गीतों (Bundeli folk songs) के साथ स्वागत व पुष्प वर्षा के बीच बुंदेलखंड की अयोध्या (Ayodhya of Bundelkhand) कहे जाने वाले ओरछा (Orchha) नगर में सोमवार को रामराजा सरकार की बरात (Ramraja Sarkar's procession) राजसी ठाठ और बुंदेली वैभव के साथ निकली। मार्गशीष शुक्ल पक्ष की पंचमी (विवाह पंचमी) के मौके पर सोमवार को रात आठ बजे राम राजा मंदिर से बारात की शुरुआत हुई, जिसमें दूल्हे के रूप में रामराजा सरकार की प्रतिमा को पालकी में विराजित किया गया है। भगवान के सिर पर सोने का मुकुट नहीं, बल्कि आम बुंदेली दूल्हों की तरह खजूर की पत्तियों से बना मुकुट पहनाया गया। पालकी के एक ओर छत्र और दूसरी ओर चंवर लगाया गया। रामराजा मंदिर के मुख्य द्वार पर बारात को पुलिस के 11 सशस्त्र जवानों द्वारा ...