Friday, November 22"खबर जो असर करे"

Tag: Bundeli Chiteri art will echo from Parliament to PM House

संसद से पीएम हाउस तक होगी बुंदेली चितेरी कला की गूंज

संसद से पीएम हाउस तक होगी बुंदेली चितेरी कला की गूंज

देश
मुख्यमंत्री ने भेंट किया बुंदेली चितेरी कला का गमछा व सूर्य की तस्वीर जालौन/झांसी,16 जुलाई (एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जालौन के ग्राम कैथेरी में बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्हें प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री को स्मृति चिन्ह के रूप में बुंदेलखंड की चितेरी कला से सजे गमछे और कालपी के कागज पर बनी सूर्य की तस्वीर भेंट की। यह पहली बार हुआ है कि किसी प्रधानमंत्री को स्मृति चिन्ह के रूप में महारानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा, श्री रामराजा सरकार की प्रतिमा के स्थान पर बुंदेली चितेरी कला का गमछा व तस्वीर भेंट की गई है। इस गमछे को बुंदेलखंड के प्रसिद्ध चित्रकार रोहित विनायक ने तैयार किया है। जो अब तक हजारों गणेश प्रतिमाएं तैयार कर चुके हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक जिला एक उत्पाद के तहत कालपी के हस्तन...