शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स ने निचले स्तर से की 584 अंक की रिकवरी
नई दिल्ली। कमजोर शुरुआत करने के बावजूद तेजड़ियों ने शेयर बाजार के लिए आज के दिन को मजबूती वाले मंगलवार के रूप में बदल दिया। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक आज खरीदारी के समर्थन के कारण दिन के निचले स्तर से करीब 1 प्रतिशत से अधिक की रिकवरी करने और मुनाफा कमा कर बंद होने में सफल रहे। दिनभर हुई खरीद बिक्री के बाद सेंसेक्स 246.47 अंक और निफ्टी 62.05 अंक की बढ़त के साथ बंद हुए।
दिनभर के कारोबार में आज फार्मास्यूटिकल सेक्टर को छोड़कर बाकी हर सेक्टर और इंडेक्स में तेजी का रुख बना रहा। बैंकिंग, रियल्टी, ऑटो और मेटल सेक्टर के शेयर में पूरे दिन जमकर खरीदारी हुई। इसी तरह मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी लगातार खरीदारी का रुख बना रहा।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 269.27 अंक की कमजोरी के साथ 54,251.88 अंक के स्तर पर खुला। बाजार में कारोबार की शुरूआत होते ही कुछ सेकेंड के लिए मामूली ग...