किसानों से बफर स्टॉक के लिए दो लाख टन प्याज खरीदेगी सरकार
नई दिल्ली (New Delhi)। केंद्र सरकार (central government) बाजार (market) में पर्याप्त मात्रा में प्याज उपलब्ध (Onion sufficient quantity available) कराने के लिए इस खरीफ सत्र के दौरान दो लाख टन प्याज (buy two lakh tonnes onion) खरीदेगी। सरकार ने निर्यात पर प्रतिबंध (export ban) के खिलाफ महाराष्ट्र में प्याज किसानों के विरोध-प्रदर्शन के बीच यह फैसला लिया है।
उपभोक्ता कार्य मंत्रालय में सचिव रोहित कुमार सिंह ने सोमवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि केंद्र सरकार किसानों के हितों की रक्षा के लिए सभी मंडियों से अपने बफर स्टॉक के लिए लगभग दो लाख टन खरीफ प्याज की फसल खरीदेगी। उन्होंने बताया कि खरीद यह सुनिश्चित करेगी कि प्याज की घरेलू थोक दरें स्थिर रहें।
सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार बफर स्टॉक बनाए रखने एवं घरेलू उपलब्धता को बढ़ावा देने तथा कीमतों पर अंकुश लगाने के लिए बाजार हस्तक...