बुधनी में 400 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा मेडिकल कॉलेज : मुख्यमंत्री चौहान
- बुधनी का होगा सर्वांगीण विकास
भोपाल (Bhopal)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि बुधनी (Budhni) में 400 करोड़ रुपये (Rs 400 crore) का अत्याधुनिक और सर्व-सुविधायुक्त मेडिकल कॉलेज (State-of-the-art and well-equipped medical college) बनाया जाएगा। वे जल्द ही शिलान्यास के लिए बुधनी आएंगे। उन्होंने कहा कि बुधनी का सर्वांगीण विकास होगा। बुधनी इस समय स्वच्छता में प्रदेश में 5वें नंबर पर है। इसे पहले नंबर पर लाना है।
मुख्यमंत्री चौहान शनिवार देर शाम सीहोर जिले के बुधनी में माँ नर्मदा तट बुधनी घाट पर नर्मदा जयंती महोत्सव को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मैं नर्मदा मैया का बेटा हूँ और मेरी सभी बहनें माँ नर्मदा की बेटियाँ हैं। हमारा रिश्ता भाई-बहन का है। आज माँ नर्मदा की जयंती पर सभी बहनों को आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त बनाने के लिए राज्य शासन ...