बीएसई का दूसरी तिमाही में मुनाफा चार गुना उछल कर 118 करोड़ रुपये
नई दिल्ली (New Delhi)। देश का प्रमुख शेयर बाजार ( country's main stock market) बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) (Bombay Stock Exchange - BSE). ने चालू वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही के नतीजे का ऐलान कर दिया है। जुलाई-सितंबर तिमाही (July-September quarter) में बीएसई का मुनाफा (BSE's profit) चार गुना उछल कर 118 करोड़ रुपये ( jumps four times to Rs 118 crore) पर पहुंच गया। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बीएसई का शुद्ध लाभ 29.4 करोड़ रुपये रहा था।
बीएसई ने शनिवार को जारी एक बयान में बताया कि दूसरी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ चार गुना होकर 118 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बीएसई को 29.4 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। बीएसई के मुताबिक जुलाई-सितंबर तिमाही में एक्सचेंज का राजस्व 53 फीसदी बढ़ कर रिकॉर्ड 367 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ...