बिकवाली के दबाव के कारण टूटा शेयर बाजार, सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 598 अंक लुढ़का
नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार में आज का दिन एक बार फिर भारी दबाव वाला दिन साबित हुआ। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों ने आज मजबूती के साथ कारोबार शुरू किया। दिन के पहले सत्र के कारोबार के दौरान दोनों सूचकांकों ने करीब 1 प्रतिशत की बढ़ोतरी भी दर्ज की। इसके बावजूद दिन का अंत होते-होते शेयर बाजार की बढ़ोतरी घटते घटते 0.1 प्रतिशत के करीब आकर रुक गई।
दिन भर के उतार-चढ़ाव के बाद मेटल, ऑटोमोबाइल और आईटी सेक्टर में खरीदारी का रुख बना हुआ नजर आया। इसी तरह पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइजेज और एनर्जी इंडेक्स में भी तेजी बनी रही। फार्मास्यूटिकल, एफएमसीजी और रियल्टी सेक्टर के ज्यादातर शेयर दबाव में कारोबार करते रहे। बाजार में दिन के दूसरे कारोबारी सत्र में बने बिकवाली के दबाव के कारण सेंसेक्स ऊपरी स्तर से करीब 600 अंक नीचे लुढ़क गया। निफ्टी में भी ऊपरी स्तर से 166 अंक से अधिक की गिरावट दर्ज की गई।
बॉम्बे स्...