लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार में कमजोरी, सेंसेक्स 506 अंक तक टूटा
नई दिल्ली। कमजोर ग्लोबल संकेतों और अमेरिका में मंदी आने की आशंका के कारण घरेलू शेयर बाजार आज सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन गिरावट के साथ बंद हुआ। शेयर बाजार में आज लगातार दूसरे दिन बड़ी गिरावट आई है।
आज कमजोरी के साथ कारोबार की शुरुआत करने के बाद शुरुआती 20 मिनट में शेयर बाजार ने तेजी का रुख दिखाया था। उसके बाद पूरे दिन बाजार पर बिकवाली का दबाव बना रहा। हालांकि बीच में कुछ देर के लिए खरीदारों ने लिवाली का जोर बनाकर शेयर बाजार को सपोर्ट देने की कोशिश भी की लेकिन बिकवाली का दबाव इतना अधिक था कि सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक मामूली सुधार के बाद लुढ़कते चले गए। दिन भर हुई खरीद बिक्री के बाद सेंसेक्स 0.75 प्रतिशत और निफ्टी 0.79 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुए।
आज दिन भर के कारोबार के दौरान शेयर बाजार के सभी सेक्टोरल इंडेक्स गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। पूरे दिन हुई खरीद बिक्री के द...