Friday, January 10"खबर जो असर करे"

Tag: brilliant performance

आइस हॉकी लीगः त्सेवांग चुसकित के पांच गोलों के शानदार प्रदर्शन से चांगला लामोस सेमीफाइनल में

आइस हॉकी लीगः त्सेवांग चुसकित के पांच गोलों के शानदार प्रदर्शन से चांगला लामोस सेमीफाइनल में

खेल
लेह। त्सेवांग चुसकित के अद्भुत पांच गोलों ने चांगला लामोस को हमस क्वीन्स पर 6-0 से जीत दिलाई, और उन्हें रॉयल एनफील्ड आइस हॉकी लीग सीजन-2 के महिला श्रेणी के सेमीफाइनल में जगह दिलवायी। पुरुषों श्रेणी में, पुरीग वारियर्स ने अपनी शानदार दौड़ जारी रखते हुए ज़ांस्कर चादर टैमर्स को 4-2 से हराकर इस सीजन में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। युनाइटेड नुबरा और शिकतन रॉयल्स के बीच एक रोमांचक 2-2 का ड्रॉ रहा। दिन का अंत एक और रोमांचक ड्रॉ के साथ हुआ, जब गत विजेता कांग सिंग्स और हमस वारियर्स 2-2 से बराबरी पर रहे। रॉयल एनफील्ड आइस हॉकी लीग सीजन 2 का आयोजन लद्दाख प्रशासन और लद्दाख आइस हॉकी संघ के सहयोग से नवांग डोरजे स्टोबडन (एनडीएस) स्टेडियम, लेह में किया जा रहा है। युनाइटेड नुबरा और शिकतन रॉयल्स का रोमांचक 2-2 ड्रॉ रॉयल एनफील्ड आइस हॉकी लीग सीजन 2 के 5वें दिन की शुरुआत युनाइटेड नुबरा और शिकतन रॉयल्स के बीच एक ...