अधिकांश दुनिया ले रही ज़हरीली हवाओं में सांस
- निशान्त
दुनिया भर में विकास का पहिया कुछ इस रफ्तार से घूमता हुआ आगे बढ़ रहा है कि तमाम कोशिशों के बावजूद, पीछे जानलेवा हवाओं का गुबार छोड़ रहा है। जी हाँ, फिलहाल दुनिया के तमाम बड़े शहर में रहने वाले लोग जानलेवा हवाओं में सांस ले रहे हैं। दुनिया भर के 7000 शहरों में वायु गुणवत्ता से जुड़े एक विश्लेषण में यह भी पता चलता है कि बात जब PM 2.5 के स्तरों की होती है तब हमारे देश की राजधानी दिल्ली सबसे ऊपर आती है।
दरअसल अमेरिका स्थित शोध संगठन हेल्थ इफेक्ट्स इंस्टीट्यूट (एचईआई) द्वारा प्रकाशित एक नई रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया के सबसे बड़े शहर और शहरी क्षेत्र इस वक़्त सबसे खराब वायु गुणवत्ता का सामना कर रहे हैं। एचईआई के स्टेट ऑफ ग्लोबल एयर इनिशिएटिव द्वारा जारी एयर क्वालिटी एंड हेल्थ इन सिटीज़ नाम की यह नई रिपोर्ट दुनिया भर के 7,000 से अधिक शहरों के लिए वायु प्रदूषण और वैश्विक स्वास्थ्य प्रभावो...