Zim ने AUS को उनके घर में हराया, स्टार्क बने सबसे तेज 200 वनडे विकेट लेने वाले गेंदबाज
टाउंसविला। जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम (Zimbabwe cricket team) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) को तीसरे वनडे मैच (3rd ODI match) में तीन विकेट से हरा दिया है। इस हार के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से सीरीज अपने नाम की है। पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारू टीम ने बेहद निराश किया और डेविड वार्नर (94) की शानदार पारी के बावजूद 141 रनों पर ही ऑल आउट हो गए। जवाब में जिम्ब्बावे ने 39 ओवरों में मैच जीता।
पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया 10 के स्कोर पर दो विकेट गंवाए थे और फिर देखते ही देखते उनका स्कोर 72/5 हो गया। डेविड वार्नर ने 94 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन पूरी टीम 141 के स्कोर पर ही ढेर हुई। रयान बर्ल ने तीन ओवर में ही पांच विकेट ले लिए। स्कोर का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे को भी परेशानी हुई, लेकिन मारुमानी (35) और रेजिस चकाबवा (37*) की पारियों में उन्हें जीत दिलाई।
ऑस्ट्रेलिया द्वारा बनाया गया 141 रन...