लगातार 3 दिन की गिरावट के बाद शेयर बाजार का शानदार बाउंस बैक
- सेंसेक्स 989 अंक तक उछला, निवेशकों की संपत्ति में 3.04 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी
नई दिल्ली। पिछले कारोबारी सप्ताह के दौरान लगातार तीन दिन की गिरावट के बाद इस सप्ताह के पहले दिन ही घरेलू शेयर बाजार ने शानदार अंदाज में बाउंस बैक किया। आज के कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई, जिसके बाद जोरदार लिवाली के सपोर्ट से बाजार शानदार ऊंचाई तक पहुंचा। बीच में कुछ देर के लिए मुनाफावसूली भी हुई, लेकिन आखिरी डेढ़ घंटे में एक बार फिर हुई जोरदार खरीदारी ने शेयर बाजार के मूड को खिला दिया।
आज के कारोबार में निफ्टी ने शानदार अंदाज में मजबूती की डबल सेंचुरी जड़ी और सेंसेक्स भी 60,700 अंक से ऊपर चढ़कर बंद होने में सफल रहा। पूरे दिन हुई खरीद बिक्री के बाद सेंसेक्स 1.41 प्रतिशत और निफ्टी 1.35 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए। आज के कारोबार में आई तेजी के कारण शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति में करीब 3 लाख...