ट्विटर पर फिर लौटी ‘नीली चिड़िया’, एलन मस्क ने बदला लोगो
नई दिल्ली (New Delhi)। माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट (micro-blogging site) ट्विटर का लोगो (twitter logo) एक बार फिर बदल गया है। दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स (second richest man in the world) एलन मस्क (Elon Musk) ट्विटर की कमाल संभालने के बाद से कई बदलाव कर चुके हैं। उन्होंने 4 अप्रैल को ट्विटर के आइकन 'चिड़िया' का लोगो हटाकर डॉगी लगा दिया था, लेकिन शुक्रवार, 7 अप्रैल को मस्क ने फिर से ट्विटर के लोगो पर नीली चिड़िया लगा दी है।
ट्विटर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मस्क ने ट्विटर के लोगो पर अभी जिस डॉगी की तस्वीर को लगाया था, उसे क्रिप्टोकरेंसी 'Dogecoin' के लोगो के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है। ट्विटर पर वापस नीली चिड़िया की तस्वीर लगाने के पीछे की वजह का पता नहीं चला है। ये बदलाव सिर्फ वेब वर्जन पर किया गया था, ऐप पर नहीं। अब नीली चिड़िया वाला लोगो फिर से वेब और ऐप दोनों पर नजर आ रहा है।
पॉ...