Pakistan : कुर्रम इलाके में धमाके में चार नागरिकों की मौत, टीटीपी का शीर्ष कमांडर मारा गया
इस्लामाबाद (Islamabad)। पाकिस्तान (Pakistan) के खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत (Khyber-Pakhtunkhwa province) में रविवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ (Encounter with security forces.) में प्रतिबंधित आतंकी संगठन (banned terrorist organization ) तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) (Tehreek-e-Taliban Pakistan - TTP) का एक शीर्ष कमांडर मारा गया। वहीं उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान में अफगानिस्तान की सीमा से लगे कुर्रम इलाके में रिमोट कंट्रोल से सड़क किनारे हुए विस्फोट में एक ही परिवार के कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, टीटीपी कमांडर वलीउल्ला को बन्नू के आतंकवाद रोधी विभाग (सीटीडी) ने प्रांत के लक्की मरवात जिले में खुफिया जानकारी के आधार पर एक अभियान में मार गिराया। यह अभियान ताजुरी रोड पर मलंग अड्डा के पास चलाया गया, जिसके बाद हथियारबंद आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों ...