Thursday, April 17"खबर जो असर करे"

Tag: blackheads

चेहरे पर जिद्दी ब्‍लैकहेड्स की समस्‍या है परेशान, तो ऐसे पाएं निजात

जीवन शैली
नई दिल्‍ली । चेहरे (faces) पर ब्‍लैकहेड्स (blackheads) की समस्‍या एक कॉमन प्रॉब्‍लम है. ये ना केवल चेहरे की खूबसूरती को कम कर देते हैं बल्कि स्किन पोर्स (skin pores) को ब्‍लॉक कर देते हैं. जिस वजह से चेहरे पर पिंपल्‍स (pimples), एक्‍ने की समस्‍या हो जाती है. ये डेड स्किन, बैक्‍टीरिया (bacteria) और कुछ अन्‍य चीजों से मिला होता है जो ऑयल प्‍लग को रिप्रेजेंट करता है. इन्‍हें आप बेहतर हाइजीन मेंटेन कर या स्किन केयर की मदद से आप ब्‍लैक हेड्स से स्किन को बचा सकते हैं. आइए जानते हैं कि ब्‍लैकहेड्स से छुटकारा पाने के लिए आपको क्‍या करना चाहिए. ब्‍लैकहेड्स को दूर करने के उपाय एक्सफ़ॉलिएट करें त्वचा पर गंदगी और मृत कोशिकाओं को हटाने के लिए एक्सफ़ॉलिएट करना बहुत ही जरूरी है. इसके लिए आप नेचुरल चीजों की मदद लें. सप्‍ताह में एक दिन अगर आप चेहरे पर स्‍क्रब करें तो ब्‍लैकहेड्स को दूर किया जा सकता है....