मप्रः भाजपा विधायक, भाजयुमो जिलाध्यक्ष समेत 11 लोगों को एक-एक साल की सजा
खंडवा। जिले की पंधाना विधानसभा से भाजपा विधायक राम दांगोरे (BJP MLA Ram Dangore). भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अनूप पटेल (Yuva Morcha District President Anoop Patel) समेत 11 लोगों एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट (mp mla special court) ने शनिवार को 11 साल पुराने बहुचर्चित कालिख कांड में एक-एक साल की सजा सुनाई है।
मामला 2011 का है। आरोपित नेताओं ने अखिल विद्यार्थी परिषद में रहते हुए एग्रीकल्चर कॉलेज में विरोध प्रदर्शन किया था। आरोप था कि इन नेताओं ने इस दौरान कॉलेज के प्रोफेसर अशोक कुमार चौधरी के चेहरे पर कालिख पोत दी थी। मामले में खंडवा के कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज हुई थी। आरोपितों में पंधाना से वर्तमान भाजपा विधायक राम दांगोरे, भाजयुमो के जिलाध्यक्ष अनूप पटेल, विधायक के करीबी अश्विनी साहू, राहुल डोडे, रोहित मिश्रा, अंकित अवस्थी, कैलाश साहू, ज्योति वालिजंकर, सोनाली, आशीष तायड़े को पुलिस ने ...