
दिग्विजय सिंह ने किया PM पर पलटवार, बोले- … तो किसी मुस्लिम को क्यों नहीं बना देते BJP अध्यक्ष?
भोपाल। कांग्रेस नेता (Congress leader) दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) के उस बयान पर पलटवार किया जिसमें उन्होंने कांग्रेस को किसी मुसलमान को अध्यक्ष बनाने की सलाह दी थी। सिंह ने कहा कि अगर पीएम मोदी को मुसलमानों की इतनी ही चिंता है तो वह किसी मुसलमान को भाजपा अध्यक्ष (BJP President) क्यों नहीं बना देते।
सिंह ने भोपाल में एक प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए यह बात कही। प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को हरियाणा के हिसार हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन की आधारशिला रखा था। इस अवसर अपने संबोधन में पीएम ने कहा था कि यदि कांग्रेस को वास्तव में मुसलमानों से हमदर्दी है तो उसे किसी मुसलमान को अपना अध्यक्ष बनाना चाहिए।
प्रधानमंत्री मोदी की इस टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर सिंह ने कहा, ‘‘मुसलमान कांग्रेस के अध्यक्ष रहे हैं...