सीतारमण ने मिलीं अमेरिकी वाणिज्य मंत्री, द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा की
नई दिल्ली (New Delhi)। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने संयुक्त राज्य अमेरिका के वाणिज्य मंत्री जीना रायमोंडो (United States Secretary of Commerce Gina Raimondo) से यहां मुलाकात की। इस दौरान भारत की जी-20 प्राथमिकताओं (G-20 Priorities), आपसी हित के अन्य प्रमुख मुद्दों निवेश और व्यापार को बढ़ावा (investment and trade promotion) देने के लिए द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा की।
वित्त मंत्रालय ने गुरुवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी। मंत्रालय ने अपने ट्विट में बताया कि सीतारमण और रायमोंडो ने भारत-अमेरिका के बीच मजबूत आर्थिक और वित्तीय संबंधों पर केंद्रित ठोस और बहुआयामी संबंधों पर चर्चा हुई है। रायमोंडो 10 मार्च को भारत-अमेरिका वाणिज्यिक वार्ता और भारत-अमेरिका सीईओ फोरम की बैठक के लिए चार दिवसीय दौरे पर हैं। इस बैठक में दोनों देशों के बीच विभिन्न क्...