मप्रः मुख्यमंत्री शिवराज की बड़ी घोषणा, कीर समाज के कल्याण बोर्ड का होगा गठन
- वीरांगना मां पूरी बाई की जयंती पर दिया जाएगा एच्छिक अवकाश
भोपाल (Bhopal)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने घोषणा करते हुए कहा कि प्रदेश में उचित स्थान चयन कर वीरांगना माँ पूरी बाई (Mother Goddess Puri Bai) की भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी। आगामी 11 दिसम्बर को माँ पूरी बाई जयंती को धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दिन एच्छिक अवकाश घोषित किया जाएगा। माँ पूरी बाई के नाम पर कीर समाज का कल्याण बोर्ड (Keer Samaj Welfare Board) भी बनाया जाएगा।
मुख्यमंत्री चौहान ने यह घोषणा शनिवार देर शाम अपने निवास पर आयोजित कीर समाज के सम्मेलन को संबोधित करते हुए की। सम्मेलन में कीर समाज के प्रदेश अध्यक्ष कोमल सिंह, संरक्षक केजी कीर और कार्यवाहक अध्यक्ष भागीरथ प्रसाद सहित अन्य पदाधिकारी और प्रदेश भर से बड़ी संख्या में आए समाज जन उपस्थित थे।
कीर समाज से मेरा संबंध बचपन से र...