शाकिब अल हसन ने ODI में हासिल की बड़ी उपलब्धि, डेनियल विटोरी को छोड़ा पीछे
कोलंबो (Colombo)। बांग्लादेश के कप्तान (Bangladesh captain) और स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (star all-rounder Shakib Al Hasan) ने वनडे क्रिकेट (ODI cricket) में गुरुवार को एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। शाकिब अब वनडे क्रिकेट में बाएं हाथ के स्पिनरों में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट (307) लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इस मामले में शाकिब ने न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज स्पिनर डेनियल विटोरी को पीछे छोड़ दिया है।
वनडे क्रिकेट में केवल 3 बाएं हाथ के स्पिनरों ने ही 300 से अधिक विकेट लिए हैं। श्रीलंका के पूर्व महान बल्लेबाज सनथ जयसूर्या 323 विकेट के साथ इस सूची में शीर्ष पर हैं। शाकिब इस मामले में अब केवल जयसूर्या से ही पीछे हैं। सूची में तीसरे नंबर पर विटोरी हैं जिन्होंने 305 विकेट के साथ अपना करियर खत्म किया था। इस तिकड़ी के बाद बांग्लादेश के अब्दुर रज्जाक हैं, जिन्होंने 207 वनडे विकेट लिए थे।
वनडे ...