भोपालः फिल्टर प्लांट से क्लोरीन गैस का रिसाव, बड़ा हादसा टला
- लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में हुई समस्या, तीन अस्पताल में भर्ती
भोपाल। राजधानी भोपाल (Bhopal) स्थित ईदगाह हिल्स वॉटर फिल्टर प्लांट (Idgah Hills Water Filter Plant) के आसपास के क्षेत्र में बुधवार देर शाम को उस वक्त दहशत फैल गई, जब अचानक तेज गंध फैलने के साथ लोगों को आंखों में जलन (burning eyes in people) का अहसास होने लगा। लोगों को तेज खांसी आने और कुछ को उल्टी की शिकायत भी हुई। घबराकर लोग अपने घरों से बाहर निकले तो चारों तरफ धुआं छाया था। क्लोरीन गैस टैंक लीक (chlorine gas tank leak) होने से क्षेत्र में क्लोरीन गैस फैल गई। बाद में प्लांट के फाल्ट को ठीक कर लिया गया। एक महिला समेत तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां करीब तीन घंटे तक अपने लोग घरों से बाहर रहे।
दरअसल, भोपाल की ईदगाह हिल्स स्थित मदर इंडिया कॉलोनी में बुधवार देर शाम क्लोरीन गैस टैंक लीक हो गया, जिस...