भोपाल दुग्ध संघ ने सांची दूध की कीमतें दो रुपये प्रति लीटर बढ़ाई, नई दरें लागू
भोपाल। भोपाल दुग्ध सहकारी संघ ने नववर्ष से पहले उपभोक्ताओं को महंगाई का बड़ा झटका देते हुए सांची दूध के विभिन्न ब्रांडों की कीमतें दो रुपये प्रति लीटर तक बढ़ा दी हैं। बढ़ी हुई दरें रविवार से लागू हो गईं। इससे राजधानी भोपाल के साथ-साथ सीहोर, विदिशा, बैतूल, रायसेन, हरदा, नर्मदापुरम और राजगढ़ जिलों में उपभोक्ताओं को एक लीटर दूध के लिए दो रुपये ज्यादा चुकाने होंगे। मप्र स्टेट डेयरी को-आपरेटिव फेडरेशन द्वारा शनिवार को विज्ञप्ति जारी कर उक्त जानकारी दी गई।
सांची की तरफ से बताया गया है कि नई दरें लागू होने के बाद लोगों को सांची का डायमंड ब्रांड का आधा लीटर का पैकेट 32 रुपये की बजाए 33 रुपये में मिलेगा। यानी एक लीटर दूध के लिए अब 64 के बजाय 66 रुपये चुकाने होंगे। वहीं गोल्ड वेरिएंट दूध का एक लीटर पैकेट 63 रुपये में मिलेगा। वर्तमान में इसकी कीमत 61 रुपये प्रति लीटर है।
गौरतलब है कि भोपाल दुग्ध संघ...