भास्कर का अकाउंट पहले सस्पेंड.. फिर हैक हुआ, क्यों किया सस्पेंड ?
मुंबई। सस्पेंड किए जाने के एक दिन बाद स्वरा भास्कर का X हैंडल हैक हो गया। बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने एक इंस्टा पोस्ट करके फैंस को इस बारे में बताया था कि कॉपीराइट नियमों का उल्लंघन करने के चलते उनका X हैंडल सस्पेंड कर दिया गया है। उन्होंने कुछ स्क्रीनशॉट भी साझा किए थे जिनमें उन्होंने दिखाया था कि किस तरह की पोस्ट डालने पर यह एक्शन हुआ और माइक्रोब्लॉगिंग साइट की टीम ने इस मामले पर क्या प्रतिक्रिया दी है। लेकिन फिर बाद में उन्होंने यह पोस्ट करके फैंस को चौंका दिया कि उनका अकाउंट ही हैक किया जा चुका है।
पहले सस्पेंड हुआ, फिर हैक हो गया अकाउंट
स्वरा भास्कर ने अपनी इंस्टा पोस्ट में लिखा- और अब मेरा ट्विटर/X अकाउंट हैक कर लिया गया है। स्वरा भास्कर ने कई स्लाइड में फैंस को यह पूरी कहानी समझाने की कोशिश की और लिखा- मेरे X हैंडल के साथ और ज्यादा ड्रामा हो गया है। स्वरा भास्कर ने बताया कि...