Saturday, September 21"खबर जो असर करे"

Tag: ‘Bharat Tex 2024

‘भारत टेक्स 2024’ प्रदर्शनी से कपड़ा महाशक्ति बनेगा देशः पीयूष गोयल

‘भारत टेक्स 2024’ प्रदर्शनी से कपड़ा महाशक्ति बनेगा देशः पीयूष गोयल

देश, बिज़नेस
नई दिल्ली (New Delhi)। केंद्रीय कपड़ा, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Union Textiles, Commerce and Industry Minister Piyush Goyal) ने शनिवार को कहा कि अगले साल फरवरी में होने वाली 'भारत टेक्स 2024' प्रदर्शनी ('Bharat TEX 2024' Exhibition) भारत (India) को कपड़ा क्षेत्र की एक वैश्विक महाशक्ति (global powerhouse textile sector) के रूप में पेश करेगी। पीयूष गोयल ने राजधानी नई दिल्ली स्थित वाणिज्य भवन में एक्सपो से संबंधित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए यह बात कही। इस अवसर पर उन्होंने कस्तूरी कॉटन भारत की वेबसाइट https://kasturicotton.texprosil.org लॉन्च की। इस व्यापार प्रदर्शनी से संबंधित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गोयल ने कहा कि भारत मंडपम या यशोभूमि से वास्तव में भारत को कपड़ा क्षेत्र में एक वैश्विक गंतव्य बनाने के हमारे प्रयास को एक बड़ा प्रोत्साहन मिलेगा। यह कार्यक्रम भारत को ...