ICC पुरुष टेस्ट प्लेयर रैंकिंग: करियर के सर्वश्रेष्ठ दूसरे स्थान पर पहुंचे बाबर आजम
दुबई। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Pakistan captain Babar Azam) ने आईसीसी मेन्स टेस्ट प्लेयर रैंकिंग (ICC Men's Test Player Ranking) में करियर का सर्वश्रेष्ठ दूसरा स्थान हासिल किया है। आजम ने कराची में इंग्लैंड के खिलाफ आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) श्रृंखला (ICC World Test Championship (WTC) Series) के अंतिम टेस्ट की दोनों पारियों में अर्धशतक लगाया था।
बाबर ने मैच में 78 और 54 रनों की पारी खेली और स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़ते हुए दूसरा स्थान हासिल किया। स्मिथ ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ब्रिस्बेन में कम स्कोर वाले मैच में 36 और छह रन बनाए। बाबर, जो एकदिनी में पहले और टी-20 रैंकिंग में चौथे स्थान पर है, टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज मार्नस लाबुशेन से 61 अंक पीछे हैं।
ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रेविस हेड, जिनका ब्रिसबेन टेस्ट में पहली पारी का स्कोर सर्वाधिक 92 रन था, तीन स्थ...