Friday, September 20"खबर जो असर करे"

Tag: best example

जनभागीदारी का बेहतरीन उदाहरण बन गया है स्मार्ट इंडिया हैकथॉन : PM मोदी

देश
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने देश में रिसर्च और अनुसंधान (Research) की संस्कृति को बढ़ावा देने पर जोर देते हुए कहा कि स्मार्ट इंडिया हैकथॉन (Smart India Hackathon) जनभागीदारी (public participation) का बेहतरीन उदाहरण (excellent example) बन गया है। उन्होंने इस प्रतियोगिता में भाग लेने वालों को अपने 'जय अनुसंधान' नारे का ध्वजवाहक करार दिया। प्रधानमंत्री गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2022 के ग्रैंड फिनाले को संबोधित कर रहे थे। प्रधानमंत्री ने कहा कि वह युवा पीढ़ी के लिए आत्मविश्वास से भरे हैं। देश बड़े संकल्पों पर काम कर रहा है कि आजादी के 100 साल बाद हमारा देश कैसा होगा। आप इन संकल्पों की पूर्ति के लिए 'जय अनुसंधान' के नारे के ध्वजवाहक हैं। मोदी ने युवा नवप्रवर्तकों की सफलता और अगले 25 वर्षों में देश की सफलता के साझा प...