भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम का बेंगलुरू हवाई अड्डे पर हुआ जोरदार स्वागत
बेंगलुरु (Bangalore)। जापान (Japan) के काकामीगहारा में हुए जूनियर महिला एशिया कप का खिताब जीतने (Junior Women's Asia Cup title win) के बाद स्वदेश लौटी भारतीय टीम (Indian team returned home) का बेंगलुरू के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (केआईए) पर जोरदार स्वागत किया गया। मंगलवार तड़के हवाई अड्डे पर भारतीय जूनियर महिला टीम की खिलाड़ियों का साई, बेंगलुरु के अधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया, जबकि कई दर्शकों ने युवा सितारों के साथ सेल्फी ली।
गर्मजोशी से किये गए स्वागत से उत्साहित, कप्तान प्रीति ने कहा, "पूरे टूर्नामेंट में हमें मिले प्यार और समर्थन से हम वास्तव में अभिभूत हैं। हमने इस तरह के स्वागत की उम्मीद नहीं की थी और जब से हम फ्लाइट से बाहर निकले हैं, तब से हमें खुशी हो रही है। हवाईअड्डे के अधिकारियों से लेकर साथी यात्रियों और साई और हॉकी बिरादरी के अधिकारियों ने सभी ने बहुत सराहना...