Saturday, November 23"खबर जो असर करे"

Tag: before coming India.

मादा चीता “साशा” भारत आने से पहले से ही गुर्दों के संक्रमण से थी पीड़ित

मादा चीता “साशा” भारत आने से पहले से ही गुर्दों के संक्रमण से थी पीड़ित

देश, मध्य प्रदेश
भोपाल (Bhopal)। नामीबिया से कूनो राष्ट्रीय उद्यान में छोड़ी गई मादा चीता "साशा" की गुर्दों में संक्रमण होने की वजह से सोमवार को मृत्यु हो गई। इस मादा चीता के गुर्दों में संक्रमण भारत आने के पहले से ही था। यह जानकारी मप्र के प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्य-प्राणी जेएस चौहान ने सोमवार शाम को दी। उन्होंने बताया कि मादा चीता साशा के स्वास्थ्य की देखरेख के लिए तैनात तीन पशु चिकित्सकों द्वारा उसके स्वास्थ्य परीक्षण में उपचार की आवश्यकता पाई गई थी। फलस्वरूप उसी दिन उसे क्वारेंटाइन बाड़े में लाया गया। मादा चीता का स्वास्थ्य परीक्षण वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में स्थित लैब में अत्याधुनिक मशीनों से किया गया। खून के नमूनों की जांच से यह जानकारी प्राप्त हुई कि साशा के गुर्दों में संक्रमण है। प्रधान मुख्य वन संरक्षक चौहान ने बताया कि भारतीय वन्य जीव-संरक्षण देहरादून के वरिष्ठ वैज्ञानिकों और कूनों राष्ट...