Friday, September 20"खबर जो असर करे"

Tag: bees

अमेरिका में मधुमक्खियों को बीमारी से बचाने के लिए वैक्सीन तैयार

अमेरिका में मधुमक्खियों को बीमारी से बचाने के लिए वैक्सीन तैयार

विदेश
न्यूयॉर्क । संयुक्त राज्य अमेरिका में मधुमक्खी पालक उद्यमियों को जल्द ही वैक्सीन उपलब्ध होने वाली है। यह वैक्सीन मधुमक्खियों को 'अमेरिकन फाउल ब्रूड' बीमारी से बचाने के लिए तैयार की गई है। इसे बायोटेक कंपनी डालान एनिमल हेल्थ ने तैयार किया है। अमेरिकी प्रशासन ने इसे मंजूरी प्रदान कर दी है। पिछले साल 2022 में इस वैक्सीन का परीक्षण हो चुका है। इसके शानदार नतीजे से कंपनी खुश है। इस वैक्सीन ने न केवल श्रमिक मक्खियों और रानी मक्खी को 'अमेरिकन फाउल ब्रूड' से मरने से बचाया, बल्कि इसने रानी मक्खी के अंडाशय में काम करके अगली पीढ़ी को प्रतिरक्षा भी प्रदान की। दरअसल 'अमेरिकन फाउल ब्रूड' मधुमक्खियों में बैक्टीरिया के जरिए फैलने वाली संक्रामक बीमारी है। इस बीमारी का रोगाणु मधुमक्खी का लार्वा है। यह एक ही जगह पर रहता और पनपता है। एक बार छत्ते में संक्रमण फैल जाए तो इससे छुटकारा पाना म...