
ODI World Cup 2023: पाकिस्तान ने बांग्लादेश को सात विकेट से हराया
कोलकाता (Kolkata)। वनडे विश्व कप 2023 (ODI World Cup 2023) के 31वें मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan cricket team) ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh cricket team) को 7 विकेट (beat by 7 wickets) से हराते हुए टूर्नामेंट में अपनी तीसरी जीत दर्ज की है। ईडन गार्डन में खेले गए मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 204 रन बनाए। छोटे से लक्ष्य को पाकिस्तान ने फखर जमान (81) और अब्दुल्लाह शफीक (68) की पारियों की बदौलत 33वें ओवर में हासिल किया।
बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 23 रन पर अपने 3 विकेट खो दिए। मुश्किल घड़ी में महमूदुल्लाह (56) ने अर्धशतक लगाया। उनके अलावा लिटन दास (45) और शाकिब अल हसन (43) ने उपयोगी पारी खेली, लेकिन टीम बड़ा स्कोर नहीं बना सकी। जवाब में पाकिस्तान से फखर जमान और अब्दुल्लाह शफीक ने शतकीय साझेदारी करते हुए अच्छी शुरुआत दिलाई। बचा हुआ ...