
टी-20 विश्व कप : श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया
ब्रिसबेन। श्रीलंका ने मंगलवार को आईसीसी टी-20 विश्व कप ग्रुप1 के सुपर 12 चरण मुकाबले में अफगानिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया। इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट पर 144 रन बनाए, जवाब में श्रीलंका ने 18.3 ओवर में 4 विकेट पर 148 रन बनाकर मैच जीत लिया।
145 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत खराब रही और 12 के कुल स्कोर पर पाथुम निसांका को मुजीब उर रहमान ने बोल्ड का श्रीलंका को पहला झटका दिया। निसांका ने 10 रन बनाए। इसके बाद कुशल मेंडिस और धनंजय डीसिल्वा ने पारी को संभालने की कोशिश की। 46 के कुल स्कोर पर राशिद खान ने कुशल मेंडिस को आउट कर श्रीलंका को दूसरा झटका दिया। मेंडिस ने 27 गेंदों में 25 रन बनाए।
मेंडिस के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए चारिथ असालंका और डीसिल्वा ने टीम का स्कोर 100 तक पहुंचाया। इसी स्कोर पर राशिद ने असा...