
Pak vs Eng : इंग्लैंड ने पहले टेस्ट में पाकिस्तान को 74 रन से हराया
रावलपिंडी। इंग्लैंड क्रिकेट टीम (england cricket team) ने अपने गेंदबाजों के दम पर रावलपिंडी में खेले जा रहे पहले टेस्ट (first test) में पाकिस्तान (Pakistan) को 74 रन से हरा दिया। इसके साथ ही इंग्लैंड ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त (1-0 lead in the three-match series) बना ली है। पाकिस्तान की टीम 343 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 268 रन ही बना सकी। सऊद शकील (76), इमाम-उल-हक (48) और मोहम्मद रिजवान (46) रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से रॉबिनसन और एंडरसन ने चार-चार विकेट लिए।
343 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने पांचवें दिन की शुरुआत 80/2 से की। 89 रन के कुल स्कोर पर इमाम 48 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद अजहर अली (40) ने शकील (76) और रिजवान (46) के साथ महत्वपूर्ण साझेदारी कर टीम को 250 के पार पहुंचाया, लेकिन अजहर के आउट होने के बाद कोई बल्लेबाज नहीं टिक सका। ऐसे में पूरी पाकिस्...