
IPL 2023: केकेआर को 49 रन से हराकर पर अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंची सीएसके
कोलकाता। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 33वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 49 रन से हराकर अपनी पांचवी जीत दर्ज की है। इसके साथ ही CSK ने अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। ईडन गार्डन में खेले गए इस मैच में जीत के लिए मिले 236 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए KKR 186/8 का स्कोर ही बना सकी।
CSK से डेवोन कॉनवे (56), अजिंक्य रहाणे (71*) और शिवम दूबे (50) ने ताबड़तोड़ अर्धशतक लगाए और टीम ने 235/4 का स्कोर बनाया। इनके अलावा रुतुराज गायकवाड़ ने 35 रन का योगदान दिया। विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए KKR ने 2 के स्कोर तक अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट खो दिए। इसके बाद भी लगातार गिर रहे विकेटों के बीच जेसन रॉय (61) और रिंकू सिंह (53*) ने अर्धशतक लगाए, लेकिन KKR लक्ष्य से दूर रह गई।
पारी की शुरुआत करने वाले कॉनवे ने मौजूदा सीजन में अपना जोरदार फॉर्म...