बीएपीएस मंदिर मानवता की साझा विरासत का प्रतीक: प्रधानमंत्री
नई दिल्ली (Abu Dhabi)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने बुधवार को यूएई (UAE) के अबुधाबी (Abu Dhabi) में बीएपीएस मंदिर का उद्घाटन (BAPS temple inaugurated) करने के बाद एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह मंदिर (Temple) मानवता की साझा विरासत (common heritage of humanity) का प्रतीक ( symbol) है। साथ ही भारत और अरब के लोगों के आपसी प्रेम का भी प्रतीक है।
प्रधानमंत्री ने मंदिर उद्घाटन के बाद यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मब बिन जायद अल नाहयान की मंदिर को सभी प्रतीकों के साथ उनके देश में निर्माण के लिए स्थान और अनुमति देने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रपति की विश्व बंधुत्व की सोच का प्रतीक है।
प्रधानमंत्री के आह्वान पर राष्ट्रपति के सम्मान में स्टैंडिग ओवेशन दिया गया। साथ ही प्रधानमंत्री ने जानकारी दी कि राष्ट्रपति नाहयान ने भारतीय समुदाय के लि...